लखीमपुरखीरी, जनवरी 14 -- अजवापुर चीनी मिल में गन्ने की तौल में घटतौली करने का आरोप लगाते हुए कुछ किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके चलते तौल कार्य बाधित हो गया। इससे चीनी मिल करीब दो घंटे तक ठप रही। इस सूचना पर मिल अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया। बताया कि तौल में गड़बड़ी नहीं की जाती है। कांटा-बांट निरीक्षक भी मौके पर पहुंचे और कांटों की जांच की। मौके पर पहुंचे यूनिट हेड प्रभात कुमार सिंह ने किसानों से बातचीत की। किसानों की मांग पर उप महाप्रबंधक गन्ना अजय कुमार सिंह बघेल व गन्ना प्रमुख हरेंद्र त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्याएं सुनीं। कांटा-बांट निरीक्षक मधुप कुमार ने मौके पर पहुंचकर कांटों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि तौल सही है। इसके बाद फिर से तौल शुरू हुई और मिल का संचालन शुरू हुआ। इस दौरान करी...