महाराजगंज, फरवरी 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गड़ौरा स्थित जेएचवी शुगर मिल के कर्मियों द्वारा गन्ने की कम तौल करके कृषकों को आर्थिक क्षति पहुंचाने के आरोप में किसानों ने शिकायत की थी। शिकायत पर सहकारी गन्ना विकास समिति लि. सिसवा बाजार के सचिव दीपक वर्मा के प्रार्थना पत्र व संयुक्त टीम की निरीक्षण रिपोर्ट के बाद डीएम के आदेश पर ठूठीबारी कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रभारी कोतवाल राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि मिल के अध्याशी ओमप्रकाश सिंह, आइटी हेड अरविन्द शुक्ला, तौल लिपिक अरविन्द कुमार निवासी ग्राम जमुई कला, तौल लिपिक अम्बरीश मिश्रा निवासी जमुई कला के विरुद्ध ईसी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...