संभल, दिसम्बर 19 -- संभल। जिले में संचालित राणा शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्रों पर एक बार फिर हड़ताल से हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। घटतौली के आरोपों के बीच तौल बाबुओं द्वारा की गई हड़ताल ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रामपुर की राणा शुगर मिल द्वारा जिले में लखोरी जलालपुर, सलखना, देहपा सहित कुल 12 गन्ना क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि बीते एक महीने के भीतर यह तीसरी बार है जब तौल बाबुओं ने कामकाज ठप कर दिया है। हड़ताल के चलते क्रय केंद्रों पर गन्ने से लदी ट्रॉलियों की लंबी कतारें लग गई हैं। किसानों का कहना है कि समय पर तौल न होने से उनकी फसल प्रभावित हो रही है। किसी की अगली फसल की बुवाई लेट हो रही है तो किसी के खेतों और क्रय केंद्रों पर खड़ा गन्ना सूखने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...