बिजनौर, दिसम्बर 31 -- गन्ना क्रय केंद्र बिराल पर घटतौली की शिकायत की प्रशासनिक जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में क्रय केंद्र का कांटा पूरी तरह सही पाया गया, जबकि किसानों को गुमराह करने वाले एक निजी धर्मकांटे में भारी गड़बड़ी सामने आने पर उसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। बुधवार को टोल-फ्री नंबर के माध्यम से सूचना मिली कि गन्ना क्रय केंद्र बिराल पर तौल में कमी की जा रही है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन एवं गन्ना विभाग की संयुक्त टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। ज्येष्ठ बाट-माप निरीक्षक द्वारा केंद्र के कांटे की 20 क्विंटल के मानक बाटों से जांच की गई, जिसमें कांटा पूरी तरह मानकों के अनुरूप और सटीक पाया गया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार की घटतौली नहीं की जा रही थी। किसानों द्वारा बा...