सीतामढ़ी, जून 3 -- चोरौत। यदुपटटी गांव में घटतौली के विरोध करने पर जविप्र के विक्रेता व परिवार वालों ने मिलकर मारपीट कर रुपए आदि छिन लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़ित यदुपटटी गांव निवासी सुशील कुमार हाथी ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर कराया है। दिए गए आवेदन में कहा है कि मारपीट की घटना से पूर्व उनके ग्रामीण व जन वितरण प्रणाली के विक्रेता जयमोहन हाथी के द्वारा राशन वितरण दुकान पर खाद्यान्न लेने के समय घटतौली कर रहा था। इसका उन्होंने विरोध किया था। इसके कारण सुरसंड से घर वापस आने के क्रम में जय मोहन हाथी, उसके पुत्र विवेक हाथी, पप्पू हाथी बबलू हाथी, उसकी पत्नी सीता देवी के साथ ही पप्पू हाथी की पत्नी राधा देवी, विवेक हाथी की पत्नी सुरिचि देवी आदि लोगों ने घेर कर उसके साथ मारपीट करते हुए जान मारने की नियत से चाकू से वार कर ...