सहारनपुर, दिसम्बर 8 -- उतम शुगर मिल शेरमउ के गन्ना क्रय केन्द्र पर घटतौली की शिकायत को लेकर एक किसान ने हंगामा उतार दिया और 90 किग्रा गन्ने की घटतौली की बात कही। जिससे लगभग ढाई घंटे तक तौल बंद कर किसान हंगामा करते रहे। बाद में मौके पर पहुंचे मिल के सहायक गन्ना महाप्रबन्धक सुभाष कुमार ने तौल कांटे की गहन जांच पड़ताल की, जो सही पाया गया । घटतौली की यह बात मिल के हाजीपुर द्वितीय तौल केन्द्र पर घटित हुई। जहां गांव जुखेडी निवासी गन्ना किसान अरुण पुत्र तेजपाल अपना गन्ना लेकर पहुंचा था। उसका कहना था कि उसके गन्ने का वजन मिल कांटे पर 90 किग्रा कम निकलाए, जबकि वह बाजार में गन्ना तौल करवाकर गया था। घटतौली की बात पर वहां बड़ी संख्या में किसान एकित्रत हो गये। इन लोगों ने गन्ना तौल बंद करवा दिया। सूचना मिल में पहुंचने पर सहायक गन्ना महाप्रबन्धक ने किस...