शाहजहांपुर, दिसम्बर 19 -- तिलहर, संवाददाता। चीनी मिल ट्रॉली तौल कांटे पर किसानों ने घटतौली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। अधिकारियों ने पहुंचकर मामले को शांत कराया और कांटा ठीक कराया। चीनी मिल के ट्रॉली तौल कांटे पर जब कुछ किसान अपना गन्ना लेकर पहुंचे तो गन्ने के वजन में लगभग 5 क्विंटल का अंतर आया। इस पर किसानों ने तौल कांटे में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। तौल करने वाले कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हंगामे को दबाने का पहला प्रयास किया लेकिन किसान और उग्र हो गए। इस दौरान कुछ किसान 50 किलो का बांट लेकर तौल कांटे पर पहुंचे और उसका वजन किया तो 20 किलो का अंतर आया। 20 किलो का अंतर आने पर किसानों ने चीनी मिल अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और किसानों के शोषण का आरोप लगाया। हंगामे को देखते हुए सीसीओ दमिनेश रॉय पहुंचे और काफी देर...