रामपुर, सितम्बर 19 -- बाट माप विभाग ने घटतौली, डिब्बे समेत मिठाई तोलने, धर्मकांटा व अन्य मामलों सहित 135 मामले पकड़े। जिसमें 130 मामलों में 7.25 लाख का जुर्माना लगाया। बाट माप विभाग उपभोक्ताओं के हित के लिए कंपनियों और दुकानों की निगरानी करता है। विभाग द्वारा समय समय और चेक किया जाता है कि कंपनी या किसी भी वस्तु पर दिए जाने वाली डिटेल सही है या नहीं। एक्ट व शर्त के अनुसार गड़बड़ी मिलने पर विभाग द्वारा उचित कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाता हैं। बाट माप विभाग ने एक अप्रैल से 15 सितंबर तक छापेमार अभियान चलाया। जिसमें गड़बड़ी के 130 मामले सामने आए। जिनमें से 7.25 लाख रुपए का समन शुल्क वसूला गया। जबकि इनमें से सबसे ज्यादा धर्मकांटो पर गड़बड़ी के मामले पाए गए जिन पर 3.08 लाख का जुर्माना लगाया जबकि डिब्बा बंद वस्तुओं पर दो लाख का जुर्माना लगाया गय...