बिजनौर, दिसम्बर 16 -- गन्ने की घटतौली करने वाली चीनी मिलों और क्रय केन्द्रों पर नजर रखी जाएगी। गन्ना विभाग, चीनी मिल अधिकारी और बाटमाप अधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण करेंगे। घटतौली मिली तो कार्रवाई होना तय है। जिले में 10 चीनी मिल है। करीब ढ़ाई लाख हेक्टेयर में गन्ने का रकबा है। चीनी मिल तेजी से गन्ना पेराई कर रही है। गन्ना आयुक्त के निर्देश पर घटतौली करने वाली चीनी मिल और क्रय केन्द्रों पर अफसरों की नजर रहेगी। अगर घटतौली हुई तो कार्रवाई होना तय है। किसानों के गन्ने की घटतौली न हो इसलिए चीनी मिल गेट और क्रय केन्द्रों पर गन्ना विभाग, चीनी मिल और बाट माप अधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण करेंगे। अगर निरीक्षण में घटतौली मिलेगी तो तौल इंचार्ज और मिल अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। डीसीओ ने भी इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं सहायक चीनी आयुक्...