बदायूं, नवम्बर 29 -- बिल्सी। नगर में बेखौफ तरीके से हो रही मिठाइयों की घटतौली और अवैध लकड़ी जलाने की शिकायतों को लेकर अरिहंत वृक्षारोपण समिति के संस्थापक प्रशांत जैन के एसडीएम प्रेमपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। कहा, नगर की कई मिठाई दुकानों पर लंबे समय से मिठाइयों की खुली घटतौली चल रही है। अधिकांश विक्रेताओं द्वारा मिठाई तौलते समय डिब्बे और उसके ढक्कन का वजन भी मिठाई के भाव में शामिल कर लिया जाता है। कई मिठाई दुकानदार कंडों और प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ियों को काटकर जला रहे हैं। इस पर तत्काल रोक लगाने, दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने, भविष्य में लापरवाही रोकने के लिए नोटिस और जुर्माना लगाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज अग्निहोत्री, वंश गोस्वामी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...