सहरसा, अगस्त 8 -- सलखुआ, एक संवाददाता। कोसी नदी के घटते बढते जलस्तर से पूर्वी कोसी तटबन्ध के भीतर गुजर बसर करने वाले लोगों में चिंता बनी हुई है। हर वर्ष आई प्रलयकारी बाढ़ से प्रखंड के पूर्ण रूपेण प्रभावित पंचायत अलानी, चानन, कबीरा और साम्हारखुर्द के लोग सबसे ज़्यादा प्रभावित होते हैं, वहीं आंशिक रूप से प्रभावित पंचायत के लोग भी बाढ़ के चपेट में आने से उजड़ते व बस्ते हैं। फिलहाल साम्हरखुर्द पंचायत में कुछ गांव पानी से प्रभावित है। सड़कों पर पानी बह रहा तो कई घरों के पास पानी फैला है। हालांकि 24 घंटा से पानी के स्तर में कमी आ रही है। तटबन्ध के भीतर रहने वाले लोगों को प्रखंड व अनुमण्डल आने जाने के लिए नाव सहारा बना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...