संतकबीरनगर, जुलाई 29 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने के बजाय घटती जा रही है। इतना ही नहीं महिला अस्पताल में संस्थागत प्रसव की संख्या में काफी गिरावट आई है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने सीएमओ व सीएमएस को कड़ी चेतावनी भी दी है। वहीं मरीजों की दिन प्रतिदिन संख्या कम होने से चिकित्सकों के माथे पर बल पड़ता नजर आ रहा है। वैसे सोमवार को अस्पताल की ओपीडी में उल्टी, दस्त व बुखार से बीमार बच्चों की संख्या सबसे अधिक रही। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या कम होती नजर आ रही है। सामान्य दिनों में इस अस्पताल में डेढ़ से दो हजार से अधिक मरीजों का उपचार चिकित्सकों के द्वारा किया जाता है। लेकिन अब यह संख्या एक हजार से भी कम हो गई है। मरीजों के न आने से सुबह अस्पताल खुलने के कुछ ही देर...