बिहारशरीफ, मार्च 1 -- घटक दल करेंगे अगले सीएम का निर्णय : अरुण भारती शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता । निजी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने शेखपुरा पहुंचे क्षेत्रीय सांसद अरुण भारती ने साल 2025 के चुनाव के वाद सीएम नीतीश कुमार को ही फिर से सीएम बनाये जाने के सवाल पर कहा कि इसका निर्णय घटक दल करेंगे। मजाकिया लहजे में सांसद ने कहा कि पांच पांडव का दल है और इस कठिन प्रश्न का जबाव युधिष्ठर और भीम ही दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह तय है कि सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए चुनाव में जायेगा। सीएम काफी लोकप्रिय हैं और उनकी मंशा है कि सरकार चलाने के अनुभव को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार को ही बनाया जाए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उन आरोपों पर कि भाजपा जदयू को निगल जायेगी पर सांसद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अपनी हार निश्चित दिख रही है। इसल...