नई दिल्ली, फरवरी 14 -- स्पेशियलिटी केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी दीपक नाइट्राइट के शेयरों में शुक्रवार को तेज गिरावट आई है। दीपक नाइट्राइट के शेयर शुक्रवार को 15 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 1874 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज गिरावट दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा आधे से ज्यादा घट गया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3168.65 रुपये है। 51% से ज्यादा घट गया दीपक नाइट्राइट का मुनाफाचालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में दीपक नाइट्राइट का मुनाफा सालाना आधार पर 51.5 पर्सेंट घटकर 98 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 202 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। दिसंबर 2024 तिम...