गढ़वा, नवम्बर 17 -- सगमा, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत घघरी गांव का धीरकार टोला आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है। स्थिति यह है कि बीमार मरीजों और प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिलाओं को आज भी डोली-खटोली के सहारे दो किलोमीटर तक मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। वर्षों से सड़क का सपना देख रहे ग्रामीणों का सब्र अब टूटने लगा है। धीरकार टोला के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दशकों से जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के पास आवेदन देने के बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। हर चुनाव में सड़क का वादा मिलता है लेकिन चुनाव परिणाम आते ही नेता गायब हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चार दशक से सिर्फ आश्वासन ही मिला है, काम शून्य रहा। पिछले महीना हुई बारिश के दौरान कच्ची सड़क पूर्णतः ध्वस्त हो गई थी। ग्रामीणों ने कई बार अंचल कार्यालय और जनप्रतिनिधियों के ...