पाकुड़, जून 23 -- पाकुड़। अहले सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया। वहीं सड़क पर बारिश का पानी जमा होने से लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के मुख्य सड़क की नालियों की सफाई अबतक नहीं होने के कारण सड़क पर बारिश का पानी जमा हो गया। कई जगह नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश होते ही शहरी क्षेत्र का हाल बेहाल हो जाता है। नगर परिषद साफ-सफाई के नाम पर प्रतिमाह लाखों रुपए खर्च तो दिखाती है लेकिन बारिश होते ही सड़क पर गंदा पानी बहने लग जाता है। इधर महेशपुर प्रखंड के बांसलोई नदी पर गढ़बाड़ी-लक्खीपुर गांव के बीच बने पुल के जर्जर हो जाने के कारण बारिश के पानी से जल जमाव हो जा रहा है। जिस कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पुल के ऊपर ...