भागलपुर, जुलाई 21 -- भागलपुर। रविवार को अपने तय समय से घंटों विलंब से ट्रेनें चलीं। वर्द्धमान पैसेंजर निर्धारित समय से पांच घंटे और ब्रह्मपुत्र मेल तीन घंटे की देरी से भागलपुर पहुंची। विलंब से परिचालन की यही स्थिति बढ़नी-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल की भी रही। सुबह 8.25 बजे पहुंचने वाली 05028 बढ़नी-देवघर मेला स्पेशल पांच घंटे की देरी से दोपहर सवा एक बजे यहां आई। जबकि गांधीधाम एक्सप्रेस भी देरी से चली। ट्रेनों के घंटों देरी से संचालन के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...