भदोही, अप्रैल 22 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। गोपीगंज-भदोही मार्ग पर सिंहपुर नहरा एवं नगर पंचायत ज्ञानपुर में भयंकर जाम लगने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। जाम खत्म कराने में पुलिस टीम सक्रियता दिखाते हुए जी-जान से जुटी रही। सिंहपुर नहर के पास तो चकवा महावीर एवं खानापुर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। शाम सात बजे से ही जाम खत्म कराने में पुलिस की टीम लग गई थी। वाहनों का दोनों तरफ तांता लगा रहा। सिंहपुर, थानीपुर, चकवा महावीर, खानापुर, नगर पंचायत ज्ञानपुर, दुर्गागंज त्रिमुहानी एवं लखनों तिराहा पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम में फंसे बाइक सवार तो खेत से निकलकर गंतव्य तक पहुंच जा रहे थे। लेकिन चार पहिया वाहन जाम के झाम में घंटों फंसे रहे। ऐसे में दुर्गागंज त्रिमुहानी के पास एंबुलेंस घंटों फंसा रहा। एंबुलेंस का चालक सायरन बजाता रहा...