सुल्तानपुर, जनवरी 16 -- भदैया, संवाददाता। देहात कोतवाली में किशोरी के अपहरण मामले में नामजद आरोपी को थाने लाया गया, वहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घंटों की खोजबीन के बाद दोबारा उसे दबोचा गया। हालांकि पुलिस ने अब तक आरोपी की औपचारिक गिरफ्तारी नहीं दिखाई है। देहात कोतवाली क्षेत्र के रेलवे लाइन किनारे एक गांव निवासी पिता ने 13 जनवरी को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री 11 जनवरी को अचानक घर से लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि धम्मौर थाना क्षेत्र के दादूपुर निवासी विशाल पुत्र विजय कुमार ने उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। पीड़ित के अनुसार, जब वह आरोपी के घर पहुंचा तो विशाल के पिता विजय कुमार, चाचा वीरेंद्र और शेखर ने उसे गालियां दीं, लड़की को अपने पास रखने की बात कही और शिकायत करने पर जान-माल की धमकी द...