मथुरा, मई 26 -- रविवार तड़के आई तेज आंधी एवं बारिश से शहर एवं देहात के कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही। हाईटेंशन लाइनों में ब्रेक डाउन हुए। लाइनों के ऊपर पेड़ भी गिरे। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तड़के आई आंधी-बारिश से एक बार फिर बिजली का सिस्टम गड़बड़ा गया। शहर एवं देहात के अधिकतर क्षेत्रों की बिजली बंद हो गई। मौसम सही हुआ तो बिजली चालू की गई तो कई बिजलीघर क्षेत्रों की सप्लाई नहीं लगी। जयगुरुदेव बिजलीघर की लाइन एवं बंगाली घाट लाइन, वेटरिनरी लाइन में ब्रेक डाउन होने से बिजली प्रभावित रही। मसानी 33केवी लाइन में खराबी आने से बिजलीघर की सप्लाई दूसरे बिजलीघर से जोड़ी गई। शहर का मथुरा प्रथम, द्वितीय फीडर भी ब्रेक डाउन में रहा। देहात का मडौरा, महोली, साइड बी, चौमुहां, नौगांव बिजलीघर, भरतपुर रोड क्षेत्र, आनंदवन की सप्लाई ब...