मथुरा, मई 8 -- महानगर के कई हिस्सों में बुधवार को बिजली समस्या रही। इन क्षेत्रों में चार से लेकर आठ घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। बताया गया कि इन क्षेत्रों में कार्य कराये जाने के कारण सप्लाई बंद की गई थी। कृष्णानगर से पोषित गुरुनानक फीडर को दो हिस्सों में बांटा जा रहा है ,जिससे सप्लाई में और सुधार हो सके। बुधवार सुबह यह कार्य शुरू कराया गया। यह कार्य दोपहर तीन बजे बाद तक चला। छह घंटे से अधिक देर तक बिजली आपूर्ति बंद रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बीएसए रोड ,प्रकाश नगर, नया बस स्टैंड, चौकी बाग बहादुर आदि क्षेत्र प्रभावित रहे। लोगों द्वारा बिजलीघर फोन किए जाते रहे। एसडीओ पंकज शर्मा के अनुसार सुधार कार्य कराया गया। गुरुवार को भी यह कार्य होगा। इधर कैंट बिजलीघर से पोषित क्षेत्रों में ट्रांसफार्मरों को बचाने एवं सुरक्षा के लिए...