पीलीभीत, फरवरी 17 -- संगम तीरे दर्शन कर स्नान करने का सुख अलौकिक मान कर शहर से करीब सौ लोगों का दल प्रयागराज पहुंचा। शनिवार को रवाना हुआ दल सुबह रविवार को पांच बजे से जाम फंस गया। इसके बाद लंबी जद्दोजहद उपरांत जब मां गंगा के दर्शन हुए तो आंखें खिल उठीं। रविवार को स्नान कर पूरा ग्रुप सोमवार को वापसी कर रहा है। कंप्यूटर शिक्षण संस्थान से जुड़े रहे मनोज मिश्रा अपने परिजनों और रिश्तेदार व मित्रों के साथ दो बसों से शनिवार को पीलीभीत से रवाना हुए थे। शनिवार को पीलीभीत से रवाना होकर रविवार को सुबह प्रयागराज में एंट्री प्वाइंट पर गंगा जी से कुछ दूरी पर सुबह पांच बजे जाम मिल गया। इसके बाद जो सिलसिला शुरू हुआ तो बस के पहिए केवल रेंगते से रहे। करीब छह घंटे के समय के बाद बस ने गंतव्य पर पहुंचा तो बांछे खिल सी उठीं। परिवार रिश्तेदार और नातेदारों के अल...