लखीसराय, दिसम्बर 4 -- लखीसराय, संवाददाता। शादियों के मौसम में जश्न के नाम पर सार्वजनिक व्यवस्था की अनदेखी का एक और मामला शुक्रवार रात शहर के पचना रोड चौक पर देखने को मिला। शादी समारोह के दौरान डीजे की तेज धुन पर घंटों नाच-गाने की वजह से मुख्य सड़क पूरी तरह जाम हो गई। इस जाम में दो घंटे से अधिक समय तक सैकड़ों लोग फंसे रहे। स्थिति इतनी खराब हो गई कि लोग वाहन छोड़कर पैदल ही रास्ता खोजने को मजबूर हो गए। जाम में फंसे लोगों ने बताया कि शादी समारोह में शामिल बारातियों ने सड़क पर ही डीजे लगाकर डांस करना शुरू कर दिया, जिससे सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। वहीं, बारात से जुड़ी कई गाड़ियां सड़क किनारे गलत तरीके से खड़ी कर दी गईं, जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार आधा किलोमीटर से अधिक दूरी तक फैल गई। जाम में फंसी...