पाकुड़, अगस्त 7 -- घंटों देर तक झमाझम हुई बारिश, सड़क हुए जलमग्न पाकुड़। प्रतिनिधि जिले भर में झमाझम हुई घंटों बारिश से गुरुवार से मौसम सुहाना हो गया, बारिश के दौरान सड़क भी जलमग्न हो गयी। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। दोपहर को मौसम ने अचानक करवट ली और एक बजे से शाम चार बजे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश के दौरान लोग सड़क किनारे चाय दुकान, नास्त दुकान व अन्य शेड के नीचे फंसे रहे। लोग पानी छुटने का इंतजार कर रहे थे। घंटों देर तक बारिश नहीं रूकने के दौरान लोग भीगते हुए अपने घर व कार्य स्थल के लिए निकल पड़े। बारिश के कारण होटल व रेस्टोरेंट में ग्राहकों नहीं पहुंचे। जिससे मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। बच्चे व युवा बारिश का आनंद लेते हुए बाइक व साइकिल में भीगते हुए इधर-उधर घुमते रहे। झमाझम बारिश के दौरान सड़क पर जगह-जगह जल जमाव हो गया। ...