हापुड़, जनवरी 30 -- कोहरे के कारण ट्रेनों के बिगड़े संचालन में सुधार न होने से रोजाना प्रतिदिन हजारों रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को भी अवध असम, सद्भावना, नौचंदी, इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें घंटों देरी से अपने निर्धारित समय से रेलवे स्टेशन पर पहुंची। डिबरुगढ़ से चलकर लालगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस 8 घंटे 2 मिनट, रक्सौल से चलकर आनंद विहार जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस 5 घंटे 30 मिनट, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस पांच घंटे 20 मिनट, सहरसा से आनंद विहार जा रही जन साधारण एक्सप्रेस 4.54 घंटे से स्टेशन से पहुंची। वहीं बरेली से नई दिल्ली जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट, सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटे 40 मिनट, बरेली से भुज जा रही आला हजरत एक्सप्रेस एक घंटा, लखनऊ से मेरठ जा रही राज्यर...