संभल, नवम्बर 8 -- शहर के बाजार की सड़कों पर शुक्रवार दोपहर बाद ऐसा नजारा देखने को मिला, मानो पूरा शहर पहियों पर थम गया हो। दोपहर बाद अचानक बढ़े ट्रैफिक के दबाव ने शहर को घंटों जाम में जकड़ लिया। मुख्य मार्गों से लेकर तंग गलियों तक वाहन रेंगते रहे, और लोग गर्मी व अफरा-तफरी में परेशान नजर आए। शंकर कॉलेज चौराहा से लेकर अस्पताल चौराहा, आर्य समाज मार्ग, एजेंटी तिराहा, छंगामल कोठी और बाल विद्या मंदिर मार्ग तक जाम का आलम रहा। वाहनों की कतारें इतनी लंबी थीं कि लोग मिनटों का सफर तय करने में घंटे भर तक फंसे रहे। शंकर कॉलेज से पुरानी तहसील मार्ग होते हुए टंडन तिराहा और डाकखाना मार्ग तक भी हालात कुछ अलग नहीं थे। इन मुख्य मार्गों पर रास्ता बंद देख दोपहिया वाहन सवार चमन सराय और आसपास की गलियों में निकलने लगे, लेकिन गलियों में भी अचानक ट्रैफिक बढ़ जाने ...