लखीसराय, मई 31 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र से होकर गुजरने वाले एनएच 80 पर शुक्रवार को भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे आमजन और वाहन चालकों को घण्टों तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम की शुरुआत दोपहर बाद हुई, जो शाम तक बनी रही। उमस भरी गर्मी में लोगों की परेशानियां और भी बढ़ गई। जाम का मुख्य कारण एक भारी भरकम 14 चक्के वाला ट्रॉली ट्रक था। जो बायपास मोड़ पर मुड़ने के प्रयास में फंस गया। ज्ञात हो कि यह ट्रक मुंगेर से पटना की ओर जा रहा था और इसमें औद्योगिक उपयोग में लाया जाने वाला भारी लोहा लदा हुआ था। बायपास मोड़ की संकीर्णता और तीखा मोड़ ट्रक के लिए मुसीबत बन गया। जो मोड़ पर ही अटक गया। इस वजह से पीछे से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। जो देखते ही देखते दोनों ही वनवे व्यवस्था को बाधित कर दिया। इस दौरा...