मुंगेर, नवम्बर 6 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 प्रथम चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद गुरुवार 6 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर बुधवार को शहर के आरडी एंड डीजे कॉलेज से सभी मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को डीएम की ब्रीफिंग के बाद विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम के साथ रवाना किया गया। लेकिन मतदान केंद्र पर पहुंचने से पहले ही मुंगेर-नौवागढ़ी मुख्य मार्ग बांक से लेकर तेलिया तालाब के बीच सैकड़ों ईवीएम लदे वाहन और यात्री वाहन जाम में फंसे रहे। इसका मुख्य कारण वाहन कोषांग की ओर से गाड़ियों में ईंधन भरवाने की व्यवस्था बनौधा के समीप पेट्रोल पंप पर की गयी थी। सभी वाहनों का रुख जैसे ही पेट्रोल पंप की ओर हुआ, सड़क पर अधिक वाहनों का दबाव बढ़ने के चलते दोनों ओर से लगभग 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसमें स्कूली बस ...