सहारनपुर, दिसम्बर 24 -- रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर ट्रेनों की लेटलतीफी देखने को मिली। विभिन्न रूटों से आने वाली कई सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मदुरै एक्सप्रेस करीब नौ घंटे, अर्चना एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, लोहित एक्सप्रेस करीब पांच घंटे की देरी से पहुंची। ट्रेन संख्या 20493 मदुरै-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस नौ घंटे 13 मिनट की देरी से पहुंची। इसका निर्धारित समय रात 01:10 बजे था, लेकिन ट्रेन सुबह 10:23 बजे सहारनपुर पहुंच सकी। ट्रेन संख्या 12355 अर्चना एक्सप्रेस चार घंटे 34 मिनट देरी से आई। इसे रात 02:05 बजे पहुंचना था, जबकि यह सुबह 06:39 बजे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन संख्या 15651 लोहित एक्सप्रेस भी चार घंटे 49 मिनट की देरी से सुबह 09:04 बजे पहुंची, जबकि इसका निर्...