इंदौर, मई 28 -- इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी (30) और सोनम रघुवंशी (25) का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला है। 11 मई को शादी के बाद कपल 20 मई को हनीमून पर शिलांग पहुंचा था। 23 मई को डबल डेकर ब्रिज घूमने निकले दोनों लौटते वक्त रास्ते में लापता हो गए। एक्टिवा स्कूटी ओरसा हिल्स के पास मिली,जबकि कपल के बैग 30 किमी दूर एक होटल में बरामद हुए हैं। परिजनों का आरोप है कि लोकल पुलिस ढीले रवैए से सर्च कर रही हैं। वहां की पुलिस की हालत यह है कि वह वहां के लोकल रहवासियों से तक से सख्ती से पूछताछ नही कर पा रही हैं। अब परिजन सिर्फ स्पेशल डॉग स्क्वॉड के भरोसे है। जानकारी के मुताबिक परिजनों ने स्थानीय पुलिस की मदद से डबल डेकर क्षेत्र में करीब 3000 सीढ़ियों नीचे तक खोजबीन की,प्रायवेट ड्रोन कैमरे का भी सहारा लिया गया, लेकिन नतीजा सिफर रहा। जहां स्कू...