फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सिलाई कारीगर के शव को पोस्टमार्टम हाउस के पुराने भवन में कुत्तों के नोचने और सिर को अलग कर देने की घटना होने के बाद भी पोस्टमार्टम हाउस में व्यवस्थायें सुचारू नही हो सकी हैं। रविवार को जद्दोजहद और हंगामे के बाद दोपहर करीब तीन बजे पोस्टमार्टम शुरू हो सके। जबकि डाक्टर और फार्मासिस्ट पोस्टमार्टम करने के समय पहुंच गए थे। सात आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की बर्खास्ती से इंतजाम लड़खड़ा गये है। चिलसरा निवासी सिलाई कारीगर चांद मोहम्मद के शव को अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम हाउस के पुराने भवन में रखवाया गया था। लापरवाही के चलते पुराने भवन में कुत्तों ने घुसकर शव को तहस नहस कर दिया था और शव की खोपड़ी भी अलग कर डाली थी। परिजनों को जब जानकारी हुयी तो हंगामा बढ़ा और इसके बाद लापरवाह डिप्टी सीएमओ दीपक कटार...