सोनभद्र, अगस्त 23 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। म्योरपुर विकास खण्ड के बकरिहवा लैंपस पर शनिवार की सुबह से दर्जनों गावों के किसान खाद लेने की उम्मीद में कतार में लग गए। किसान घंटों खाद मिलने का इंतजार करते रहे, लेकिन सचिव नदारद रहे और लैंपस का ताला भी नहीं खुला। इससे उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। म्योरपुर के बकरिहवा लैंपस पर यूरिया खाद वितरण की सूचना पर हजारों की संख्या में किसान लैम्प्स पर पहुंच लाइन लगाकर घंटों इंतजार करते रहे। सचिव द्वारा न तो कोई सूचना चस्पा किया गया और न तो लैंपस का ताला ही खुला। किसानो ने सचिव को फोन कर जानकारी लेने की कोशिश करते रहे, लेकिन सचिव का मोबाइल बंद मिला। थक हार कर किसान वितरण न होता देख सरकार के सिस्टम को कोसते हुए अपना भड़ास निकाल कर वापस लौट गए। बकरिहवा लैम्पस के अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि लैंप...