कन्नौज, दिसम्बर 3 -- छिबरामऊ, संवाददाता। दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल की व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आ पा रही हैं। आयेदिन कोई न कोई मामला सुर्खियों में आ जाता है। बुधवार को अस्पताल पहुंचे भाई-बहन ने एक चिकित्सक पर इलाज न करने का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि घंटों इंतजार कराया, लेकिन इसके बाद इलाज न कर उन्हें वहां से वापस लौटा दिया। पीड़िता ने बताया कि वह इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करेगी। तालग्राम थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी विमल कुमार अपनी बहन शशि को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल लेकर आए थे। विमल ने बताया कि उसकी बहन शशि का कान कटा हुआ है, जिसके चलते उसे दिक्कत हो रही है। पहले वह सोमवार को गई थी। तब उसे कई जांचें कराने की सलाह दी गई। बुधवार को जब वह जांच कराकर ईएनटी चिकित्साधिकारीके पास पहुंची तो उसे कुछ देर इंतजार...