वाराणसी, मई 16 -- कछवांरोड, संवाद। मिर्जामुराद क्षेत्र में बुधवार रात 10.30 से 11.30 बजे के बीच बदमाशों ने दरोगा, भाजपा नेता समेत चार लोगों का मोबाइल छीन लिया। शिकायत पर मिर्जामुराद पुलिस ने मोबाइल छिनैती के बजाय गुमशुदगी दर्ज करने के लिए तहरीर ली। सेवापुरी भाजपा मंडल महामंत्री छतेरी (मिर्जामुराद) निवासी अरुण तिवारी ने बताया कि बाइक से वाराणसी के तरफ जा रहे थे। मिर्जामुराद ओवरब्रिज से पहले डंगहरिया गांव के सामने हाइवे पर पीछे से आए बिना नंबर के बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और राजातालाब की तरफ भाग निकले। बताया कि मोहनसराय तक बदमाशों का पीछा किया लेकिन पकड़ में नहीं आ सके। दूसरी घटना डंगहरिया (मिर्जामुराद) गांव के सामने भदोही जिले के औराई निवासी अभिषेक श्रीवास्तव के साथ हुई। पीछे से आए बाइक सवार बदमाश उनका मोबाइल छीन कर भाग निकल...