गंगापार, जुलाई 9 -- पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पछुआ हवा से बदले बादलों की चाल ने आखिरकार बुधवार सुबह घंटे भर की जमकर बरसात कर दी, जिससे उमस भरी गर्मी में जीवन जी रहे लोगों को काफी राहत मिली है। दूसरी तरफ लगातार तेज धूप के चलते सुख रहे थान के पौधो और नर्सरी को संजीवनी मिल गई है। क्षेत्रीय किसान बबलू तिवारी, ने बताया कि, आज की बरसात से सूख रही नर्सरी फिर से हरी भरी हो जाएगी और उसके विकास में तेजी आएगी तो वहीं, रोपे गये धान के पौधों का विकास भी काफी तेजी से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...