मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददता। घंटेभर की ट्रेनिंग कराकर एएनएम को ईसीजी मशीन पकड़ा दी गई, नतीजतन जिले के पीएचसी और सीएचसी में ईसीजी जांच ठप है। एएनएम का कहना है कि एक घंटे की ट्रेनिंग में उन्हें जांच का पूरा तरीका समझ नहीं आया, इसलिए जांच करने में परेशानी हो रही है। मुजफ्फरपुर सहित राज्य के सभी जिलों के पीएचसी और सीएचसी में पीपीपी मोड में दो महीने पहले ईसीजी मशीनें लगाई गई थीं, लेकिन जांच नहीं होने से मशीनें बेकार पड़ी हैं। पीएचसी और सीएचसी में ईसीजी मशीनें लगाने का मकसद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनके ही क्षेत्र में जांच की सुविधा मुहैया कराना था। जिला एनसीडी अफसर डॉ नवीन कुमार ने बताया कि एएनएम को दिन भर की ट्रेनिंग दी गई है। उन्हें डेमोस्ट्रेशन लिए मशीन दी गई है। हर पीएचसी में मशीन इंस्टाल करने वाले का फोन नंबर भी...