अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सारसौल बापूधाम गली के लोग बिन बरसात के ही जलभराव की समस्या से परेशान हैं। तीन महीने से स्थानीय लोग नगर निगम में शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका है। लोगों का कहना है कि सड़क तो बन गई है लेकिन नालियां नहीं बनाई गई हैं। सारसौल बापूधाम गली के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में जलभराव की एक गंभीर और पुरानी समस्या है, जिससे स्थानीय निवासियों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह समस्या अभी भी बनी हुई है और भारी बारिश के दौरान स्थिति और खराब हो जाती है। सारसौल और आसपास के इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था अपर्याप्त है, जिससे सामान्य दिनों में भी पानी भरा रहता है। नगर निगम द्वारा नालों की नियमित सफाई नहीं किए जाने के कारण वे कूड़े से भर जाते हैं और पानी की निकासी रुक जाती है। स्थानी...