शामली, नवम्बर 21 -- मेरठ करनाल बायपास हाईवे स्थित सिम्भालका में बना जिला ड्रग्स वेयर हाउस करीब 10 माह बाद भी स्वाथ्य विभाग को हैड ऑवर नहीं हो पाया है। क्योंकि पहले इग्स वेयर हाउस के ऊपर से गुजर रही हार्टिशन लाईन स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बनी हुई थी, और इससे पूर्व कच्चें मार्ग ने और अब विद्युत कनैक्शन और ड्रग्स वेयर हाउस के अंदर विद्युत वायरों ने विभाग की टेंशन बढा रखी है जिस कारण स्वास्थ्य विभाग इस ड्रग्स वेयर हाउस को अपने हेंड ओवर नही ले रहा है। मेरठ करनाल बायपास हाईवे स्थित सिम्भालका में करीब दस माह पहले कार्यदायी संस्था एचएससीसी द्वारा जिला ड्रग्स वेयर हाउस बनकर तैयर करा दिया गया है। 10 माह बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्या विभाग इस वेयर हाउस को अपने अंडर लेने के लिए तैयार नहीं है। विभाग का कहना है की पहले तो यहां आने जाने का मार्ग नही था ज...