शाहजहांपुर, अप्रैल 24 -- जहां योगी सरकार सड़कों के निर्माण व चौड़ीकरण-सुदृढ़ीकरण कराने के नाम पर बड़े बड़े दावे व लाखों रुपये खर्च कर प्रचार प्रसार करती है। वहीं वित्त मंत्री के गृह जनपद में विभागीय पेंच में फंसने से शाहजहांपुर के बरेली मोड़ से जलालाबाद गंगा एक्सप्रेस-वे व भगवान परशुराम जन्म स्थली को जोड़ने वाला फोरलेन मार्ग वन विभाग की एनओसी न मिल पाने से समय सीमा बीत जाने के बाद भी बन नहीं पा रहा है। जिससे हजारों मुसाफिरों व भारी वाहनों को तमाम दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि उक्त मार्ग का चौड़ीकरण- सदृढीकरण को लेकर राजस्व विभाग और वन विभाग के बीच लगभग 2 साल से फ़ाइल इधर से उधर हो रही है। इसके चलते जनपद में गंगा एक्सप्रेस वे व जलालाबाद में भगवान परशुराम जी की जन्म स्थली को जोड़ने वाले इस राज्य मार्ग (लिपुलेक भिंड राज्य मार्ग संख्य...