शाहजहांपुर, अप्रैल 3 -- दिसंबर से मनरेगा में बजट न आने की वजह से जिले में अभी भी तमाम अन्नापूर्णा भवन निर्माण कार्य अधर में लटके हुए हैं। जनपद में राशन दुकानों के लिए प्रत्येक ब्लाक में 5-5 कुल 76 अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण मनरेगा के अंतर्गत कराया जा रहा है। जिसमें अब तक 45 ही भवन पूरी तरह से पूर्ण हो पाए हैं, जिनमें से 43 ही पूरी तरह सक्रिय है। जहां कोटेदार राशन वितरण कर पा रहे हैं। जबकि बजट के अभाव में 31 अन्नपूर्णा भवन निर्माणाधीन अवस्था में है। दो भवनों पर छुटपुट रंगाई पुताई व बिजली कनेक्शन का कार्य होना शेष रह गया है, अफसरों का दावा है कि जो 31 अन्नपूर्णा भवन पूरे नहीं हुए हैं, उनका निर्माण कार्य जल्द पूरा करा लिया जाएगा। जबकि हकीकत यह है कि जिस मनरेगा विभाग को अन्नापूर्णा भवन का निर्माण कार्य कराया जाना है, उसको अक्टूबर 2024 से इसक...