अलीगढ़, जुलाई 14 -- अलीगढ़। गोधा। वरिष्ठ संवाददाता। गुजरात में पुल टूटने से कई लोगों की जान जा चुकी है। अलीगढ़ में भी कई पुल क्षतिग्रस्त स्थिति हैं। इसके बावजूद सरकारी मशीनरी गंभीर नहीं है। अंदाजा गोधा में पिछले करीब दो माह से टूटी पड़ी पुलिया से लगायाा जा सकता है। एक माह से भी ज्यादा समय बीतने के बाद भी यह तय नहीं हो पाया है कि कौन सा विभाग इसे सही कराएगा। अलीगढ़ से मुरादाबाद को जाने वाले गोधा-अलीगढ़ मार्ग पर नाले के ऊपर बनी पुलिया का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नाले में गिर चुका है। इसके चलते यह पुलिया राहगीरों के अलावा आने-जाने वाले वाहनों के लिए खतरा बनी हुई है। पुलिया के टूटने से चार पहिया वाहन को निकलना तो असंभव ही है। कई गांवों को अलीगढ़ जाने वाले मुख्य रास्ते से जोड़ने वाली इस पुलिया से होकर निकलने में अब लोगों को डर लगने लगा है। ग्रामीण...