अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, संवाददाता। गोधा। वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़-मुरादाबाद लिंक मार्ग पर स्थित गोधा में पिछले करीब दो माह से टूटी पड़ी पुलिया के निर्माण कराने के मामले में पीडब्ल्यूडी, मंडी परिषद के बाद तीसरे विभाग के रूप में सिंचाई विभाग की भी एंट्री हो गई है। अब पीडब्लयूडी ने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को पुलिया निर्माण के संबंध में पत्र भेजा है। हालांकि अबी यह तय नहीं हो पाया है कि कौन सा विभाग, कब तक इसे सही कराएगा। अलीगढ़ से मुरादाबाद को जाने वाले गोधा-अलीगढ़ मार्ग पर नाले के ऊपर बनी पुलिया का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नाले में गिर चुका है। इसके चलते यह पुलिया राहगीरों के अलावा आने-जाने वाले वाहनों के लिए खतरा बनी हुई है। पुलिया के टूटने से चार पहिया वाहन को निकलना तो असंभव ही है। कई गांवों को अलीगढ़ जाने वाले मुख्य रास्ते से जो...