हापुड़, जून 14 -- गंगानगरी ब्रजघाट में पांच हजार से अधिक की आबादी को शनिवार में पानी की सप्लाई नहीं मिल पाई। भीषण गर्मी में पानी न मिलने पर नगरवासियों ने पालिका ईओ पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। ईओ ने बताया कि ट्यूबवेल ऑपरेटर द्वारा मोटर चालू नहीं की गई थी, जिसको नौकरी से हटा दिया है। वार्ड 21 के सभासद अरूण गौड़ ने बताया कि ब्रजघाट में जल निगम द्वारा पानी की टंकी के लिए लाइन बिछाई गई, लेकिन अभी तक चालू नहीं हो पाई है। वहीं, नगर पालिका की ट्यूबवेल भी खराब हो गई है, जिसके कारण शनिवार को पानी सप्लाई नहीं हुआ। पानी की सप्लाई बाधित होने से पांच हजार से अधिक की आबादी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगरवासियों ने बताया कि ट्यूबवेल खराब होने के संबंध में ईओ समेत सफाई निरीक्षक को कई बार अवगत कराया गया था, लेकिन किसी भी अधिकारी ...