हापुड़, जुलाई 10 -- नगर की बाग कॉलोनी में पिछले एक सप्ताह से टूटी पड़ी नाले की दीवार नगर पालिका की अनदेखी और लापरवाही का प्रतीक बन गई है। स्थानीय लोगों और राहगीरों को जहां हर दिन दुर्घटना का खतरा बना हुआ है, वहीं नगर पालिका प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। बाग कॉलोनी में मुख्य मार्ग के किनारे स्थित नाले की दीवार बारिश के कारण कई दिन पहले टूट गई थी। दीवार के गिरने से नाले का गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को इस रास्ते से गुजरना किसी जोखिम से कम नहीं है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) को कई बार इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन न तो कोई कर्मचारी भेजा गया और न ही कोई अस्थायी समाधान किया गया। एक सप्ताह बी...