चाईबासा, अगस्त 3 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला में संचालित सरकारी विद्यालयों के कक्षा 11-12 के लिए डीएमएफटी मद के अन्तर्गत पूर्ण रूपेण अस्थायी घंटी आधारित अनुशिक्षक की नियुक्ति होनी है। उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर आवेदकों से प्राप्त ऑनलाईन आवेदन का स्कूटनी कर मेघा क्रमांक अनुसार शॉर्टलिस्ट तैयार किया गया है। सभी विषयों के लिए नामित आवेदकों की परीक्षा 05 अगस्त को दोपहर 03 बजे से चाईबासा स्थित मांगीलाल रूंगटा 2 उच्च विद्यालय मे होंगी। परीक्षा में शामिल होनेवाले शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी जिला के आधिकारिक वेवसाईट www.chaibasa.nic.in पर अपना नाम एवं विवरण के साथ देख सकेंगे । परीक्षा निर्धारित तिथि 05 अगस्त को दोपहर 03 बजे से निर्धारित परीक्षा केन्द्र मांगीलाल संगय 2 उच्च विद्यालय, सदर चाईबासा में आयोजित होगी। दोपहर 03 बजे के बाद अभ्यर्थी को...