देहरादून, अक्टूबर 29 -- राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती जनपद में पूरे उत्साह और गौरव के साथ मानायी जाएगी। 31 अक्टूबर को सुबह घंटाघर चौक स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थल से शहीद स्थल चीड़बाग तक करीब 8 किमी की विशाल एकता पदयात्रा़ होगी। पदयात्रा में सात हजार से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। भव्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। लौह पुरुष की 150वीं जयंती की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बुधवार को विकास भवन सभागार में सभी विभागों की बैठक ली। सीडीओ शाह ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों को निमंत्रण पत्र प्रेषित किए जा रहे हैं। कहा कि 31 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे जिला मुख्यालय स्थित घंटाघर से...