भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए इन दिनों जाम की समस्या रोजमर्रा की रूटीन में शामिल हो गया है। गुरुवार की दोपहर 2 बजे घंटाघर से कोयला डिपो चौक वाया शहीद भगत सिंह चौक तक 40 मिनट तक जाम लगा रहा। भीषण जाम में एक भी गाड़ियां इधर से उधर नहीं हो रही थी। हालांकि इस दौरान यातायात के एक ट्रैफिक डीएसपी भी मौजूद थे। लेकिन इसके बावजूद भी जाम लगा। जाम में मरीज को ले जा रहा एबुलेंस भी फंस गया था। यातायात के सिपाही ने 20 मिनट के कड़ी मशक्कत के बाद एबुलेंस को जाम से निकाल कर रास्ता दिलवा पाया। दरअसल, शहीद भगत सिंह चौक से लेकर सदर अस्पताल के मुख्य गेट के समीप तक सड़क के दोनों किनारे इन दिनों फिर से अतिक्रमण हो गया है। नारियल, फल बेचने वाले सैकड़ों की संख्या में दुकानें सज गई है। जिसकी वजह से भी जाम लग रहा है। ज...