मेरठ, अप्रैल 9 -- फाल्ट और मेंटीनेंस कार्य निर्बाध बिजली आपूर्ति में बाधा बन रहे हैं। बिजनेस प्लान और आरडीएसएस योजना के कार्यों की धीमी रफ्तार के कारण गर्मी में बिजली संकट लोगों को परेशान करने लगा है। मंगलवार को घंटाघर समेत कई इलाकों में लोगों ने दिन में बिजली संकट झेला। पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई। घंटाघर क्षेत्र से अकरम कुरैशी ने बताया कि एक सप्ताह से लगातार क्षेत्र में बिजली अनापूर्ति से लोग परेशान हैं। सुबह से लेकर दोपहर तक विभिन्न कार्यों के लिए शटडाउन की बात कहकर लगातार कटौती हो रही है। बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे से दोपहर 1:18 बजे तक बिजली गुल रही। इसके बाद शाम चार बजे तक बिजली कई बार आई और गई। घंटाघर, अहमद रोड, खैर नगर, बन बटान, लोहा मंडी, मुफ्ती नगर, पूर्वा अहमदनगर, हुसैनाबाद, पूर्वा फैयाज अली, पटेल नगर, जली कोठी इलाकों में सो...