मेरठ, नवम्बर 19 -- मेरठ। शहर के कई इलाकों में लोग मंगलवार को भी बिजली-पानी संकट से परेशान रहे। घंटाघर इलाके में घंटों बिजली गुल रही। लोग पीने के पानी के लिए भी तरस गए। शहर के ‌अन्य इलाकों में मरम्मत कार्यों के चलते चार से पांच घंटे बिजली गुल रही। सदर और बेगमपुल उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में मरम्मत कार्यों के चलते प्रभावित हो रही बिजली आपूर्ति को लेकर विभिन्न बाजारों के व्यापारियों ने आक्रोश जताया। व्यापारी अकरम कुरैशी ने बताया मंगलवार को डफरिन और पटेलनगर फीडर की बिजली फिर गुल रही। मरम्मत कार्यों के चलते शटडाउन लिया गया है। अकरम के मुताबिक सुबह 10:20 बजे गुल हुई बिजली दोपहर बाद 2:38 बजे आई। वहीं, सदर और बेगमपुल उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक शटडाउन लिया गया था, लेकिन शाम करीब पांच बजे बिजली आपूर्ति पूरी...