शाहजहांपुर, जनवरी 16 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। घंटाघर चौराहे पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए लगाई गई सिग्नल लाइट पिछले करीब एक महीने से नाली में पड़ी है, लेकिन न नगर निगम और न ही यातायात पुलिस ने इसे उठाने या दुरुस्त कराने की जरूरत समझी। जिस फर्म ने सिग्नल लाइट लगाई है, उसी के जिम्मे वार्षिक रखरखाव भी है, लेकिन फर्म की ओर से भी कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। नगर आयुक्त बिपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि सिग्नल लाइट का रखरखाव संबंधित फर्म की जिम्मेदारी है। सूचना मिलने पर लाइट को दुरुस्त कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...